अक्सर लड़कियां लड़कों को ड्रेसिंग सेंस को देखकर उसकी और अट्रैक्ट होती है। लड़को को अपनी बॉडी के हिसाब से कपडे पहनने चाहिए यदि आपकी बॉडी अच्छी है तो आप फिटिंग की टीशर्ट और शर्ट ट्राई कर सकते है, और हमेशा कम्फर्टटेबल कपडे पहनना चाहिए जिससे आपको किसी भी जगह परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इन बातों का रखें ध्यान:
# जिन लोगो को जींस पहनने का शोक है वह जींस खरीदते समय उसकी फिटिंग का अवश्य ध्यान रखे , जींस फिटिंग की रहे और कम्फर्टटेबल भी और शर्ट से भी मैचिंग करे हमेशा एक जैसी जींस नहीं खरीदे।
# जूते खरीदते समय कुछ बातो का अवश्य ध्यान रखे जैसे की जूते की क्वालिटी का ध्यान रखे और जूते ऐसे खरीदे की हर ड्रेस जैसे फॉर्मल ड्रेस वेस्ट्रन ड्रेस सभी पर मैच करे।
# फिटिंग की शर्ट पहनते वक़्त हमेशा ये ध्यान रखे की वो ज़्यदा ही टाइट न हो जिससे आपको प्रॉब्लम आ सकती है और उसे बार बार बदलनी न पड़े।
Post A Comment:
0 comments: