अक्सर महिलाओं की नशीली आँखों में मर्द डूब जाते है। यह हम भी अच्छी तरह से जानते है कि व्यक्ति के नैन नक्श उसके व्यक्तित्व को बयां करते हैं। जिसमें आंखे काफी अहमियत रखती है। आंखे ही तो होती है जो आपके अंदर की खुशी, दुख सबको बता देती है और यही आंखे तो दूसरों पर आपका प्रभाव छोड़ती है। कहा भी गया है कि आंखें दिल का आइना होती है।
आँखें खोलती हैं ये अनकहे राज
# जिन लड़कियों की आंखें काजल के समान काली और गोल होती है वह रोमांटिक होती है। इन्हें पुरुष साथी से नजदीकियां पसंद होती है।
# जिस लड़की की आंखें बड़ी और लंबी होती हो, साथ ही आंखों के किनारे लालिमा है तो उनसे सावधान रहना चाहिए। इन्हें क्रोध जल्दी आता है। ऐसी लड़कियां सामाजिक क्षेत्र में अधिक सफल और प्रभावशाली होती हैं।
# जिन लड़कियों की आंखें नशीली और नींद से भरी लगती हैं उनके साथ दोस्ती बढ़ाएं तो दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगती। लेकिन इन्हें कोई दूसरा साथ पसंद आ जाए तो पहले को छोड़ते भी इन्हें वक्त नहीं लगता है।
Post A Comment:
0 comments: