मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद देश में लॉकडाउन से लेकर अब तक किसी न किसी ऐसी बात के लिए चर्चा में रहे हैं, जिसका सीधा संबंध लोगों की मदद से होता है। हालांकि इस बार जब एक्टर ने लोगों से महाशिवरात्रि पर किसी की मदद कर पर्व मनाने की बात कही, तो लोग गुस्सा हो गए। नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स में कहा कि केवल धर्म विशेष के पर्व-त्योहारों पर ही ऐसा क्यों किया जाता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
'भगवान की फोटोज फॉरवर्ड नहीं कर, किसी की मदद करें'
देशभर में गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। आम लोगों से लेकर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयां दीं। सोनू सूद ने भी सुबह करीब 10 बजे बधाई संदेश शेयर किया। एक्टर ने इस संदेश में लिखा,'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नम: शिवाय।' इस पोस्ट पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि अभिनेता ने केवल हिन्दू त्योहार पर ऐसी राय जाहिर की है जबकि अन्य किसी धर्म के त्योहार पर वह सामान्य बधाई देते नजर आते हैं।
नीचे देखें सोनू का ट्वीट और उस पर आए नाराजगी भरे रिएक्शन:
शाम को फिर सोनू ने दी शिवरात्रि की बधाई
दिनभर लोगों की नाराजगी झेल रहे सोनू ने शाम को एक बार फिर महाशिवरात्रि की बधाई दी। इस बार सोनू ने भगवान की फोटो के साथ कैप्शन में 'ओम नम: शिवाय' ही लिखा। सोनू की ये पोस्ट भी वायरल हो गई। लोगों ने इसे अपनी जीत की तरह पेश किया। बहुत से यूजर्स का दावा है कि सोनू को गलती का अहसास हो गया, इसलिए सुधार के लिहाज से दोबारा सही पोस्ट किया। अन्य लोगों ने कहा कि भारी विरोध के बाद सोनू डर गए।
यह भी पढ़ें : Sonu Sood ने तैयार किया Blood Bank ऐप, सीधे डोनर से जुड़ पाएंगे मरीज, ऐसे काम करेगा ऐप
Post A Comment:
0 comments: