
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बॉलीवुड में काफी वक्त हो गया है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, कटरीना की लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। ऐसे में लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। हालांकि कटरीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी स्रीकेटिव रहती हैं। लेकिन एक बार उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर से अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की थी।
छह साल के बाद हुआ ब्रेकअप

'अकेले आए हैं, अकेले जाएंगे'
कटरीना ने कहा, 'मैं हमेशा से एक बेहद इमोशनल और सेंसिटिव रही हूं। मैंने कभी किसी को बदलने की कोशिश नहीं की। न ही मैं ऐसा कभी करने वाली हूं। बतौर महिला मैंने एक बात सीखी है कि हमें कभी भी अपनी पहचान नहीं खोनी चाहिए। इस दुनिया में हम अकेले आए हैं और अकेले ही जाएंगे। इस बात को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। मैं लोगों पर अपनी इच्छा को लागू नहीं कर सकती हूं। अपनी अपनी खुद की पसंद है, जो मुझे खुशी नहीं देती है।'

रणबीर के परिवार के बारे में की बात
इसके बाद कटरीना ने रणबीर कपूर के परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं रणबीर के परिवार के कभी भी उतनी करीब नहीं थी, जितना मुझे होना चाहिए था। ऐसे में अब जब भी मैं शादी का फैसला करूंगी तो परिवार मेरे लिए सबसे जरूरी होगा।' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रणबीर के परिवार को कटरीना पसंद नहीं थीं। रणबीर की मां नीतू कपूर कटरीना को पसंद नहीं करती थीं। जब रणबीर कटरीना के साथ लिव इन में रहने के लिए जा रहे थे तो वह काफी नाखुश थीं।

रोने लगीं कटरीना
Post A Comment:
0 comments: