
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' प्रतिभागी रश्मि देसाई ने पूर्व पति नंदिश संधू से तलाक को लेकर अपनी बात कही है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब दोनों का तलाक हुआ तो लोग उन्हें शक की निगाह से देखते थे, जज करने की कोशिश करते थे। आइए जानते हैं बेझिझक अपने रिलेशन पर एक्ट्रेस ने और क्या कहा:
'कोई तो कारण होगा'
यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant ने रुबीना दिलैक पर साधा निशाना, बोलीं- वक्त हो तो मेरी मां को अस्पताल देखने आ जाना
'अब अच्छे से मिलते हैं'
नंदिश-रश्मि की लव स्टोरी
टीवी शो 'उतरन' से नंदिश और रश्मि की लव स्टोरी शुरू हुई। इस शो में रश्मि का तपस्या नाम का नेगेटिव किरदार था, जो शो में नंदिश के किरदार वीर से दीवानों की तरह प्यार करती थी। हालांकि वीर इच्छा नाम की एक लड़की से प्यार करता है। शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और अक्सर दोनों साथ समय बिताते देखे जाने लगे। बताया जाता है कि 2010 में नंदिश ने रश्मि के जन्मदिन पर एक यॉच बुक किया। इस यॉच पर बीच समुद्र रश्मि को नंदिश ने प्रपोज किया। दोनों की शादी 12 फरवरी, 2012 को राजस्थान के धौलपुर में हुई। हालांकि शादी के चार साल बाद ही दोनों के बीच दरार आ गई और तलाक ले लिया।
यह भी पढ़ें : ड्रिंक करते हुए Rashmi Desai को तस्वीर शेयर करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
'बिग बॉस 13' के दौरान अरहान खान और रश्मि के रिलेशन को लेकर खबरें सामने आई। हालांकि शो के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। बता दें कि 'बिग बॉस 13' से जिन प्रतिभागियों को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली उनमें शहनाज गिल, शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई हैं।
Post A Comment:
0 comments: