Also Read

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट 12.01.2023 | Satta Matka Time Bazar Chart Result 12.01.2023

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट 12.01.2023 Satta Matka Time Bazar Chart ResultSatta Matka Time Bazar Chart Re

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,300,568

B'day Special- कंगना रनौत के 5 बड़े विवाद जिसकी वजह से 'पंगा गर्ल' का मिला टैग


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज 34 साल की हो गई हैं। जी हां, आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है। वहीं बीते दिन सरकार ने कंगना को उनका गिफ्ट दे ही दिया है। कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह चौथी बार है जब कंगना नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। वहीं कंगना अपने बेबाक और किसी से ना डरने के अंदाज को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरती हैं। आए दिन कंगना ट्वीट कर बॉलीवुड इंडस्ट्री और सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय रखती हुईं नज़र आती हैं। लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि वह कई लोगों से पंगा भी ले लेती हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े पांच बड़े विवादों पर नज़र डालते हैं।

Kangana Ranaut

नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं करण जौहर

एक्ट्रेस कंगना रनौत ही वह इंसान हैं। जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे को उजागर किया है। उन्होंने एक बार नेपोटिज्म मुद्दे पर बोलते हुए एक बार मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर ही उन्हें कहा था कि 'अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो करण उसमें करण मूवी माफिया, बाहर से आए लोगों को लेकर असहिष्णु है और नेपोटिज्म को बढ़ावा देता है।' इस शो में कंगना सैफ अली खान संग पहुंची थीं। वह भी कंगना की बातें सुन काफी हैरान हो गए थे और करण ने अपने ही शो में कंगना से उनके बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी।

 

Kangana Ranaut

बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं तापसी और स्वरा

कंगना रनौत अभिनेताओं के साथ-साथ कई अभिनेत्रियों से भी पंगा ले चुकी हैं। एक बार कंगना एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए उन्हें ब्री ग्रेड एक्ट्रेस बोला था। दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारें में बात करते हुए कहा था कि 'एक ना एक दिन वह हारेंगी ही क्योंकि कल के दिन कई जरूरतमंद लोग उनसे मिलेंगे तो वह कहेंगे की केवल कंगना को ही नेपोटिज्म से ही प्रॉब्लम है। वह तो करण को प्यार करते हैं। कंगना ने ब्री-ग्रेड मुद्दे पर कहा कि वहीं अगर यह एक्ट्रेसेस भी करण से प्यार करती हैं तो वह क्यों बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं? दोनों ही आलिया और अनन्या पांडे से ज्यादा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो आपको काम क्यों नहीं दिया जाता है?'

Kangana Ranaut

आयुषमान खुराना को बताया चापलूस आउटसाइडर

सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बात कंगना सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट करती रही। उनका मानना है कि सुशांत को इंडस्ट्री के ही लोगों ने मिलकर मारा है। इस दौरान जब एक्टर आयुष्मान खुराना सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के समर्थन में सामने आए तब कंगना ने आयुष्मान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चापलूस आउटसाइडर्स सिर्फ एक ही वजह से मूवी माफिया का सपोर्ट करते हैं क्योंकि दोनों के विचार एक जैसे हैं। उन्हें इस इंडस्ट्री में कोई धमकाता है नहीं और वह सुशांत और कंगना जैसे लोगों का मज़ाक बनाते हैं जो कि एक सच्चाई को बयां करता है।

Kangana Ranaut

कंगना ने शबाना आजमी से पंगाा

एक्ट्रेस शबाना आजमी पर तब कंगना ने निशाना साधा जब देश में पुलवामा अटैक के बाद वह पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थीं। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि शबाना आजमी जैसी ही व्यक्ति असलियत में कल्चरल एक्सचेंज की बात करते हैं। कंगना ने यह भी कहा था कि यह वही लोग होते हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले गैंग के साथ खड़े होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके शबाना आजमी ने अपना पाक का दौरा कैंसिल ही कर दिया था।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'तू' कहने पर दर्ज हुई Kangana Ranaut के खिलाफ शिकायत, दफ्तर तोड़ने पर बनाया था वीडियो

Kangana Ranaut

किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही दादी पर किया विवादित ट्वीट

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही दादी बिलकिस बानो के लिए ट्वीट में लिखा था कि 'यह वही दादी हैं जिसे टाइम मैगजीन ने अपनी लिस्ट में मोस्ट पावरफुल इंडियन का दर्जा दिया था। जो कि 100 रुपए में उपल्बध है।' कंगना ने आगे कहा था कि 'पाकिस्तान के पत्रकारों ने भारत में एक इंटरनेशनल पीआर हायर किया हुआ है।' इस ट्वीट के बाद कंगना की काफी आलोचना हुई, साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.