कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे में अपना ख्याल रखना बहुत जरुरी है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर एक बार फिर टेंशन देने लगी है। सबसे खतरनाक हालात महाराष्ट्र में पैदा हो रहे हैं जहां रविवार को 30535 नए मामले सामने आए जबकि 99 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई। राज्य के कई हिस्सों में कोरोना की वजह से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले तक हालात सुधरते हुए दिख रहे थे लेकिन होली से ठीक पहले जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं वो कहीं ना कहीं होली के रंगों में भंग डालने का काम कर सकते हैं। रविवार को दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 800 से अधिक मामले सामने आए जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई हैं।
गुजरात में कोरोना के नए मामले तेजी से निकलकर सामने आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 1580 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्य में एक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,87,009 पर पहुंच गई हैं।
Post A Comment:
0 comments: