मुंबई। मशहूर आभूषण डिजायनर फराह खान अली और डीजे अकील अली ने नौ साल तक अलग रहने के बाद संबंध विच्छेद करने की घोषणा कर दी है। “शेक इट टू डैडी मिक्स” और “तू है वही” जैसे रिमिक्स गानों के लिए प्रसिद्ध फराह और अकील ने 1999 में शादी की थी। उनके अजान (18) नामक बेटा और फिजा (15) नामक बेटी है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं अभिनेत्री तारा सुतारिया, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
फराह ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर संबंध विच्छेद की जानकारी दी और अकील ने भी अपने सोशल मीडिया खाते पर वही बयान लिखा।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: