Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

अपने स्मार्टफोन में YouTube वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये? यहां जानिए नया तरीका


<-- ADVERTISEMENT -->







बाजार में कई तरह की म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप मौजूद है जिनमें से कई ऐप्स यूजर्स को फ्री एक्सेस भी प्रदान करती है। लेकिन इस बात को आप भी नहीं झुठला सकते कि इन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स होने के बावजूद YouTube की जरूरत हमें पड़ती ही है। इंटरनेट पर सिर्फ वीडियोज़ देखने के लिए ही नहीं बल्कि गाने सुनने के लिए भी हम यू-ट्यूब का रूख करते हैं। स्मार्टफोन में यू-ट्यूब चलाने के दौरान हम अन्य ऐप्स इत्यादि का यूज़ नहीं कर पाते और यह समस्या अक्सर अखरती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसक जरिये आप बैकग्राउंड में भी YouTube चला पाएंगे और यू-ट्यूब पर गाने सुनते-सुनते फोन में अन्य काम भी कर पाएंगे।ऐसे चलाएं बैकग्राउंड में यू-ट्यूब....


1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम बाउजर पर जाएं और यू-ट्यूब खोलें।

2. YouTube खुल जाने के बाद आपको उपरी दाएं कोने में ‘तीन डॉट’ दिखेंगे, इस पर क्लिक करें।

3. यहां ऑप्शन्स की एक लिस्ट खुलेगी, उसमें नीचे जाकर ‘Desktop Site’ पर क्लिक करें।

4. अब अपना पसंदीदा गाना या वीडियो प्ले करें, और फिर होम बटन दबा दें।


5. अब फोन का नोटिफिकेशन पैनल खोलें, यहां आपको वीडियो प्लेबैक का ऑप्शन मिलेगा। प्ले बटन पर क्लिक करते ही वह वीडियो चलने लगेगी।

6. अच्छी बात यह है कि अब आप यदि अपना फोन लॉक भी कर देंगे, तो भी वह वीडियो चलती रहेगी और आप नोटिफिकेशन पैनल से उसे कंट्रोल कर सकेंगे। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: