नई दिल्ली | आज प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) है, ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट सितारे इस दिन को कैसे एंजॉय करने का प्यान बनाने वाले हैं। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का प्लान सबको बता दिया है। लेकिन उनका ये प्लान उनकी पत्नी काजोल (Kajol) को गुस्सा भी दिला सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि जय ने क्या प्लान तैयार किया है।
आज का दिन लोग अपने प्यार के साथ बिताना चाहते हैं तो अजय देवगन का प्लान देखकर यह साफ हो जाता है कि उनका पहला प्यार सिर्फ और सिर्फ अभिनय है। क्योंकि अजय देवगन (Ajay Devgn) आज से अपनी आने वाली स्पोर्ट्स फिल्म 'मैदान' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अजय देवगन (Ajay Devgn) इसकी शूटिंग वैलेंटाइन डे पर मुंबई में शुरू करेंगे। फिल्म इस साल दशहरा में रिलीज होगी। फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने 1950 से 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय राष्ट्रीय टीम को कोचिंग और प्रबंधन किया। माना जाता है कि इन्होंने आधुनिक भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल दिया था।
Post A Comment:
0 comments: