हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी f62 को भारत में लाइव स्ट्रीम के साथ लॉन्च किया है सैमसंग गैलेक्सी f62 में एक पंच हॉल डिस्प्ले डिजाइन है पिछले f सीरीज के अनुसार इसका डिजाइन अलग है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी f62 के बेस वेरिएंट की प्राइस 23,999 रूपये है।
स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में नेनो सिम स्पोर्ट है और 6.7इंच की फूल एचडी और सुपर amoled डिस्प्ले मौजूद है। ये दो रेम वेरिएंट 6 gb और 8 gb में आता है। इसमें 128 gb की स्टोरेज मौजूद है इस फ़ोन में wifi ,ब्लूटूथ और usb टाइप का स्पोर्ट है।
अन्य फीचर्स
इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो कैमरा सेंसर 64मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर मौजूद है और चौथे में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसे 7,000mah की बैटरी के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
Post A Comment:
0 comments: