नई दिल्ली। बीते दिन से वैलेंटाइन वीक ( Valentine Week ) की शुरूआत हो गई है। रोज डे के साथ हुआ यह वीक अब 14 फरवरी को वैलेंटाइन के रूप में पूरा होगा। इन दिनों लव बर्ड्स काफी एक्साइटेड रहते हैं। वह अलग-अलग अंदाज में अपने पार्टनर को अपने प्यार का इज़हार करते हैं। वहीं बॉलीवुड में भी वैलेंटाइन की रौनक देखने को मिली रही हैं। सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) जो कि न्यूली मैरिड कपल भी रोज डे मनाते हुए नज़र आए। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह गुलाब संग पोज देती हुईं दिखाई दे रही हैं।
नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम ( Neha Kakkar Instagram ) पर वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में नेहा हाथों में गुलाब लिए बैठीं हैं। साथ ही वीडियो में नेहा ने रोहन संग कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वीडियो को शेयर करते हुए नेहा लिखती हैं- 'तुमने मुझे पूरा किया है रोहनप्रीत सिंह। हैप्पी रोज डे।'
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर सेलेब्स की चुप्पी पर भड़के Naseeruddin Shah, बोले- 'इतना धन कमाया है फिर क्यों डरते हैं?'
रोहनप्रीत सिंह ने भी बड़े खूबसूरत अंदाज में पत्नी नेहा को रोज डे विश किया। नेहा को विश करते हुए रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह नेहा को सफेद गुलाब देते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर पर रोहन लिखते हैं कि 'हैप्पी रोज डे मेरी ब्यूटीफुल नेहू जी।'
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने रिहाना पर तंज कसते हुए लता मंगेशकर को राजनीति में ना लाने की कही बात, बोलीं- 'वह असली सिंगर है'
रोहनप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर भी पोस्ट की है। जिस पर नेहा ने लिखा है कि उनके पति रोहन सबसे बेस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान पद्ममिनी कोल्हापुरे ने मारे थे ऋषि कपूर को जोरदार 8 थप्पड़, चिंटू ने फिर यूं लिया था बदला
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा संग अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की हैं। जिसमें वह नेहा को 'प्रपोज डे' ( Propose Day ) विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहन ने नेहा के लिखा है- 'हैप्पी प्रपोज डे माय लव। मेरी लाइफ को सुंदर बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'
Post A Comment:
0 comments: