अब जल्द ही लेनोवो इस साल अपने लीजन गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है और कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर भी इस डिवाइस का जिक्र किया है। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, लेनोवो के महाप्रबंधक चेन जिन ने कहा कि फोन फीचर-पैक होगा।
स्पेसिफिकेशन
गेमिंग फ्लैगशिप के रूप में इसमें नवीनतम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट लगेंगे। इसमें संभवत: 16 जीबी का एलपीडीडीआरएस5एक्स रैम भी होगा। स्मार्टफोन में कुछ खास किस्म की एक्टिव कूलिंग की भी सुविधा होगी जो इन-बिल्ट होगी।
इसमें अमोलेड स्क्रीन भी लगी होगी और 5,000एमएएच बैटरी भी होगी। स्मार्टफोन में यूएसबी टाईप-सी चाजिर्ंग पोर्ट की भी सुविधा होगी।
Post A Comment:
0 comments: