नई दिल्ली। जैसा कि हम जानते हैं इन दिनों कपल्स वेलेंटाइन डे ( Valentines Day ) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सभी सितारे खूब रोमांटिक होते हुए नज़र आए। सेलेब्स अपने पार्टनर संग तस्वीर पोस्ट कर उन्हें विश करते हुए दिखाई दिए। इस बीच बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण ( aditya narayan ) भी रोमांटिक अंदाज में नज़र आए। उन्होंने किस डे के मौके पर अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल ( Shweta Agarwal ) संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। जो अब सुर्खियों में आ गई है।
यह भी पढ़ें- सुशांत की फिल्म Chhichhore को मिला अवॉर्ड, साजिद नाडियावाला बोलें- 'आपको बहुत प्यार करते हैं रॉकस्टार'
दरअसल, आदित्य ने पत्नी श्वेता संग 'किस डे' पर लिपलॉक करते हुए कि फोटो को शेयर किया था। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में आदित्य ने लिखा कि "हैप्पी किस डे! जिंदगी बहुत छोटी सी है। इसलिए किसी को प्यार करने के लिए ढूंढे और फिर किस ले और किस दें।" आदित्य का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया। सभी कमेंट कर कपल को बधाई देते हुए नज़र आए। इस बीच कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ( Bharti Singh ) ने कमेंट कर आदित्य और श्वेता के खूब मजे लिए। भारती ने कमेंट करता हुए पूछा कि 'कौन है ये लड़की?' इस कमेंट को पढ़ने के बाद यूजर्स भी कपल को छेड़ते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें आदित्य नारायण मशहूर सिंगर उदित नारायण ( Udit Narayan ) के बेटे हैं। आदित्य ने साल 2020 में अपनी दोस्त श्वेता अग्रवाल संग शादी कर ली थी। कोरोनावायरस के चलते शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। बतातें चलें कि आदित्य का नाम सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) संग भी जुड़ चुका है। दोनों की शादी की खबरें भी खूब वायरल हुई थी।
Post A Comment:
0 comments: