नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) हर मुद्दे पर अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखती हुईं नज़र आती हैं। यही वजह है कि वह अक्सर अपने ट्विट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं अब कंगना ने दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुईं रिंकू शर्मा की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को ट्वीट किया है। रिंकू शर्मा ( Rinku Sharma ) बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। उनकी हत्या के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- प्यार के मामले में Rashmi Desai की निकली फूटी किस्मत, पति से तलाक लेने के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने भी छोड़ा बीच रास्ते में
रिंकू शर्मा की मौत पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "डियर अरविंद केजरीवाल जी, मुझे आशा है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन हैं, उम्मीद है कि आप स्टेट्समैन भी बनें।" वैसे आपको बता दें इससे पहले भी कंगना रिंकू शर्मा को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने रिंकू के परिवार वालों के दर्द को समझने की बात कही। वहीं दूसरे ट्वीट में असफल होने की बात कही।
यह भी पढ़ें- महज 45 साल की उम्र में हो गया था एक्टर Vinod Mehra का निधन, अपने पीछे छोड़ गए थे दो मासूम बच्चों को
आपको बता दें दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार की रात रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि रिंकू की हत्या एक नहीं बल्कि 12 से भी अधिक लोगों ने मिलकर की है। कहा जा रहा है कि जिस समय रिंकू की हत्या की जा रही थी। वह उस समय जय श्री राम के नारे लगा रहा था। रिंकू शर्मा बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य भी थे। इस वक्त रिंकू का पूरा परिवार न्याय की गुहार लग रहा है।
Post A Comment:
0 comments: