Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

iQOO ने लांच किया ये दमदार स्मार्टफोन, बैटरी के मामले में देगा सबको टक्कर


<-- ADVERTISEMENT -->






हाल ही में Vivo का सब-ब्रांड iQOO भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। iQOO के भारत में आने वाले ये दो स्मार्टफोन iQOO 7 और iQOO Neo 5 हो सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट्स को Geekbech की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। iQOO 7 और iQOO Neo 5 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन भारत में मार्च महीने में लॉन्च किये जा सकते हैं। चीन में iQOO ने इस स्मार्टफोन को जनवरी 2021 में लॉन्च किया था।

iQOO 7 स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 7 स्मार्टफोन को चीन में 6.6-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है,  जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQOO 7 स्मार्टफोन स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट के साथ 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। 

अन्य फीचर्स

iQOO 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का पोर्टेड लेंस दिया गया है। iQOO 7 स्मार्टफोन में 4000mAh की डुअल सेल बैटरी दी है जो 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: