नई दिल्ली। काफी लंबे समय से देश में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। अभिनेता से लेकर नेता तक सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं हाल ही में हरियाणा कृषि मंत्री जय प्रकाश ( Haryana Agriculture Minister Jai Prakash ) का एक बयान सामने आया है। जिसकी वजह से हर जगह उनकी निंदा हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) और ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) ने भी मंंत्री के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें- पापा की डांट सुनकर महज 5 साल की उम्र में घर से भाग गईं थीं Dia Mirza, पिता ने लिया था यह बड़ा फैसला
वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि 'यह बेहद ही अपमानजनक!' यही नहीं ऋचा ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें वह कहती हैं कि 'यदि हर कोई जेल चला जाएगा तो टैक्स कौन देगा?' आपको बात दें तापसी और ऋचा सामजिक मुद्दों पर खुलकर बोलतीं और लिखती हैं। जब से किसान आंदोलन जारी हुआ है। दोनों सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखती हुईं नज़र आती हैं। आपको यह भी बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर भारतीय सेलेब्स ही नहीं बल्कि विदेशी सेलेब्स भी अपनी राय रख चुके हैं। जिसमें पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ), पोर्न स्टार मिया खलिफा ( Mia Khalifa ) और ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) जैसे नाम शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: