गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। और त्वचा पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो यह मैलानिन नामक पिगमैंट बनाने लगती है और यही त्वचा को सांवला बनाता है। सूर्य की यूवी किरणों के दुष्प्रभाव से हमारी त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैजब मेलानिन का उत्पादन जरूरत से ज्यादा या फिर इस का असमान वितरण होने लगता है तो अधिक मेलानिन उत्सर्जित होने वाले स्थान पर काले धब्बे बन जाते हैं।
महिलाएं अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स
यदि आप की त्वचा संवेदनशील है तो कोई भी उत्पाद खरीदने और इस्तेमाल करने से पहले तय कर लें कि उस में किन तत्त्वों का यूज़ किया है।जिनके कारण उन की त्वचा ज्यादा सांवली हो जाती है।
कई बार हार्मोन में परिवर्तन के कारण भी महिलाओं में मेलानिन का अधिक उत्पादन होने लगता है। गर्भनिरोधक गोलियां, जिन से सामान्य हार्मोन उत्पादन में बाधा आती है, खाने वाली महिलाएं सांवली हो जाती हैं।
कुछ महिलाओं की त्वचा सूर्य की किरणों में ज्यादा संवेदनशील होती है जबकि कुछ में यह संवेदनशीलता कम होती है। लिहाजा त्वचा को सनबर्न तथा सांवलेपन से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है।
Post A Comment:
0 comments: