शास्त्रों के अनुसार पति-पत्नि का रिश्ता जन्मों-जन्मों तक का होता है। लेकिन कई बार लोगों को अपना मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल पाता है। शादी में भी रूकावट और देरी हो जाती है। लेकिन ज्योतिष में कुछ ऐसे खास उपाय बताए गए है जो शीघ्र विवाह कराने में सहायक होने के साथ-साथ सुयोग्य पत्नि पाने में भी कारगर सिद्ध होते है।
सुन्दर पत्नी पाने के लिये करें उपाय
# एक पाटे पर लाल वस्त्र बिछाकर मां दुर्गा की तस्वीर रखें। उसके बाद लाल गुलाब उन्हें अर्पित करें और धूप-दीपादि से उनका पूजन करें। इसके पश्चात लाल चंदन की माला से 108 बार इस मन्त्र का प्रतिदिन जप करें।
मन्त्र : पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीं।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।
# शुक्लपक्ष के मंगलवार से आरम्भ कर नौ दिनों तक रात्रि में सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। प्रथम दिन सुन्दरकाण्ड का एक पाठ, दूसरे दिन दो तथा इसी क्रम में बढ़ाते हुए नौवें दिन नौ पाठ करें।
# पुरुष के विवाह का कारक शुक्र को माना गया है। शुक्लपक्ष के शुक्रवार को श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करें तथा पूजा के बाद अपनी मनोकामना का मन में उच्चारण करें।
Post A Comment:
0 comments: