कोविड के कारण कई महीनों से सिनेमाघर बंद थे लेकिन अब सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही फिल्मों की रिलीज़ डेट भी सामने आ रही है। इस दौरान राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की हॉरर फिल्म 'रूही' का टीजर भी सामने आया है। जिसमें इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा की गई है, इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि रूही का ट्रेलर 16 फरवरी यानि मंगलवार को रिलीज़ किया जाएगा।
हॉरर फिल्म 'रूही'
इस फिल्म में राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। पहले इस फिल्म का नाम रूही अफजाना था, जिसे बदलकर रूही कर दिया गया है। यह फ़िल्म पहले जून 2020 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों को बंद करने के मद्देनज़र इसकी रिलीज़ की तारीख टाल दी गई थी।
मैडॉक फिल्म्स ने रूही का टीज़र सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, "थिएटर दुल्हन की तरह सजेंगे"। इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है।
Post A Comment:
0 comments: