हॉटनेस के मामले में टीवी एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस को खासी टक्कर दे रही है। हाल ही में एकता कपूर की नई वेब सीरीज ‘बैंग बैंग : द साउंड ऑफ क्राइम्स’ में पुलिस की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रूही सिंह का कहना है कि बचपन से उनके सभी एक्शन हीरोज महिलाएं ही रही हैं।
‘जेना द वॉरियर प्रिंसेज’ मेरी पसंदीदा एक्शन हीरो रही हैं और मुझे ‘वंडर वुमन’ भी काफी पसंद थी. मुझे एंजेलिना जोली और उनके निभाए किरदारों से भी काफी लगाव रहा है।
मैं हमेशा से ही कुछ ऐसा निभाना चाहती थी। किसी सशक्त महिला की भूमिका मुझे लगता है कि यह एक काफी दिलचस्प शैली है और काम करने लायक एक दिलचस्प क्षेत्र भी है।”
Post A Comment:
0 comments: