
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक वक्त था जब सलमान और कटरीना के अफेयर को लेकर खूब अफवाहें उड़ा करती थीं। कहा जाता था कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और शादी भी कर सकते हैं। कटरीना और सलमान की जोड़ी बड़े पर्दे पर भी खूब पसंद की जाती है। टाइगर जिंदा है, भारत, पार्टनर और मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई फिल्मों से दोनों ने लोगों का दिल खूब जीता। सलमान को हमेशा से ही एक पोजेशिव ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर जाना जाता है। साल 2009 में जब कटरीना (Katrina Kaif) को फिल्म न्यूयॉर्क ऑफर हुई और सलमान को पता चला कि उसमें लीड रोल जॉन अब्राहम (John Abraham) करने वाले थे। तो उन्होंने कटरीना को फिल्म करने से मना किया था। वो एक खास वजह से नहीं चाहते थे कि वो जॉन के साथ काम करें।
इस कारण से सलमान चाहते थे कटरीना जॉन से रहें दूर
हिंदी के कारण हाथ से निकल गई थी पहली फिल्म
साया फिल्म को अनुराग बासू ने डायरेक्ट किया था। कटरीना को रिप्लेस करके तारा शर्मा को हिरोइन के तौर पर लिया गया था। इसी वजह से सलमान नहीं चाहते थे कि कटरीना जॉन के साथ काम करें। हालांकि न्यूयॉर्क में कटरीना ने जॉन के साथ काम भी किया था और इस फिल्म को लोगों ने पसंद भी किया था। कटरीना की एक्टिंग की भी तारीफ की गई थी। कहा ये भी जाता है कि कटरीना और जॉन इस फिल्म से एक दूसरे के बेहद करीब भी आ गए थे। जिसकी वजह से सलमान और जॉन में आजतक मनमुटाव बना हुआ है। दोनों एक दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: