हमारा शरीर खुद होने वाली बिमारियों का संकेत देता है। प्राइवेट पार्ट्स से आने वाली गंध आपकी सेहत की परिचायक भी होती है। यहां तक कि शरीर के इन भागों से आने वाली गंध जीवनशैली, डाइट और अन्य कारकों के आधार पर बदलती रहती है।
प्राइवेट पार्ट से आती है स्मैल
# अगर आपके यौन अंगों से मछली जैसी तेज गंध आती है तो इसका मतलब है कि आपको बैक्टीरिया वेजिनोसिस और ट्रिकोमोनिआसिस जैसा कोई इंफेक्शकन है।
# यीस्ट इंफेक्शन की वजह से भी यौन अंगों से गंध आने लगती है। अगर आपको अपने प्राइवेट पार्ट में खुजली के साथ-साथ कोई गंध भी आती है तो आपको यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है।
# मूत्राशय संबंधी इंफेक्शन, छिद्रयुक्त आंत और बैक्टीरियल वेजिनोसिस के कारण भी यौन अंगों से अमोनिया जैसी गंध आती है।
# माहवारी के दौरान रक्तप्रवाह के कारण भी प्राइवेट पार्ट से गंध आना स्वाभाविक है। माहवारी के समय प्राइवेट पार्ट से आयरन के जैसी गंध आने लगती है।
# कभी-कभी प्राइवेट पार्ट से ब्लीच की तरह भी गंध आने लगती है। ऐसा शारीरिक संबंधो के दौरान इस्तेमाल की गई कॉन्डम में प्रयोग किए गए ल्यूब्रिकेंट्स और उसे बनाने में यूज़ हुए द्रव्य की वजह से होता है।
Post A Comment:
0 comments: