अक्सर महिलाएं कपड़े धोते समय कई ऐसी महतवपूर्ण बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जो असल में बहुत जरुरी होती हैं । कुछ लोग लांड्री बैग या वाशिंग मशीन में सारे कपड़े सफेद टीशर्ट , मोज़े , जैकेट और यहां तक कि अंडर गारमेंट्स भी रख देते हैं । कपड़े धोते समय उन सभी कपड़ों को एक साथ धो दिया जाता है। सभी कपड़ों के साथ अंडर गारमेन्ट्स को नहीं धोना चाहिए।
अंडर गारमेंट्स को धोते समय इन बातों का रखें ध्यान
अंडर गारमेंट्स हमारे शरीर के ऐसे हिस्सों से जुड़े होते हैं जहा से हम मल-मूत्र त्यागते हैं । ऐसे में इन कपड़ों में इन्फेक्शन आदि होते हैं जिससे दूसरे कपडे़ में भी इन्फेक्शन बैक्टीरिया चले जाते हैं।
ज्यादातर वाशिंग मशीन 15 डिग्री सेल्सियस कपड़ों को धोती है लेकिन हमारे अंडर गारमेंट्स में बैक्टीरिया होने की वजह से उनको आवश्यक तापमान न्यूनतम 40 डिग्री सेल्सियस चाहिए होता है।
शिशुओं और वृद्ध लोगों में कम प्रतिरक्षा होती है और वो हमारे मुकाबले संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनात्मक होते हैं। उनके कपड़ों को बाकी सब कपड़ों से अलग धोने की जरुरत होती है।
Post A Comment:
0 comments: