नई दिल्ली। 'रहना है तेरे दिल में' ( Rehna Hai Tere Dil Mein ) फिल्म से रातोंरात इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) आज यानी कि 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दीया अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) संग आज सात फेरे लेंगी। वैसे दो साल पहले दीया अपने पहले पति को छोड़ चुकी हैं। वहीं वैभव संग दीया की शादी को लेकर सभी उन्होंने शादी की मुबारकबाद देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच दीया ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा बताया है। जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
दीया मिर्जा ने एक टीवी शो के दौरान अपने बचपन का एक किस्सा सबके सामने सुनाया था। उन्होंने बताया कि बचपन में एक बार उनके पिता ने किसी बात को लेकर उन्हें जोदार फटकार लगाई थीं। वह उस वक्त महज 5 साल की ही थीं। पापा को खुद पर इस तरह से चिल्लाते हुए देख वह उनसे बेहद नाराज़ हो गईं और घर छोड़कर चली गईं। दीया बताती हैं कि वह पूरा दिन घर से रहीं और अकेले की भटकती रहीं और ऐसे करते हुए वह अपने किसी रिश्तेदार के घर पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें- जंगल सफारी की सैर पर निकलीं Kangana Ranaut, हाथों में दूरबीन लिए एक्ट्रेस ने उठाया राइड का लुफ्त
दीया को अकेला देख जब रिश्तेदार ने उनसे इसकी वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने सारी बात बाता डाली। तब उनके रिश्तेदार ने घर पर फोन कर उनके पिता को इन्फॉर्म किया। दीया आगे कहती हैं कि फिर उनके पापा उन्हें लेने पहुंचे और उन्हें वापस घर ले गए। इस घटना के बाद दीया के पापा ने ठान लिया कि वह कभी भी उन पर चिल्लाएंगे नहीं।
यह भी पढ़ें- मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन से नहीं मिलने दिया गया Rekha को, कहा था- 'शायद मौत भी...'
आपको बता दें दीया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीत चुकी हैं। जिसके बाद ही उनकी एंट्री बॉलीवुड में हुई थीं। उन्होंने कई सुपरहीट फिल्मों में काम किया है। जिसमें लगे रहो मुन्ना भाई ( Lage Raho Munna Bhai ), कोई मेरे दिल में है ( Koi Mere Dil MeiN ) और थप्पड़ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: