
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के दौरान एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर उनकी मसीहा बन गए। महीनों बाद भी अभिनेता लोगों की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर से सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद कर लोगों का दिल जीत लिया। चमोली में आई आपदा के कारण 4 बच्चियां अपने पिता से बिछड़ गई थीं। ऐसे में अभिनेता ने उन बच्चियों की मदद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव कांड: नाबालिग लड़कियों के शव मिलने पर भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं 'यूपी में होना चाहिए राष्ट्र्पति शासन'
सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'यह परिवार अब हमारा है।' अभिनेता का यह अंदाज देख एक बार फिर से लोगों की आंखे नम हो गई हैं। कमेंट कर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रह हैं। आपको बता दें बच्चियों के साथ उनकी माता भी हैं। सोनू सूद ने बच्चियों की पढ़ाई और देखरेख की सारी जिम्मेदारी खुद पर ली है।
Post A Comment:
0 comments: