
मुंबई। फिल्म 'आधार' ( Aadhaar Movie ) का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस मूवी के लीड स्टार 'मुक्काबाज' फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह ( Vineet Kumar Singh ) हैं। हाल ही विनीत ने गणंतत्र दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों के लिए एक गाना लिखा है और खुद गाया है। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया है।
'सैनिकों को श्रद्धांजलि'
विनीत कुमार सिंह के इस गाने के बोल हैं 'उनके काज ना भूलो साधो'। इंस्टाग्राम पर विनीत ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'हमारे सैनिकों को एक छोटी सी श्रद्धांजलि। यह सॉन्ग मेरे द्वारा लिखा और गाया गया है। उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे।'
शूटिंग पर मिले सैनिकों से
यह भी पढ़ें : मोर, हाथी, बंदर, शेर की आवाज में सुनिए 'सारे जहां से अच्छा, दिल जीत लेगा ये सॉन्ग
फिल्म में अन्य कलाकार
फिल्म 'आधार' की कहानी जमुआ, झारखंड के ऐसे पहले व्यक्ति (विनीत) की आधारित, जिसे अपना आधार नंबर प्राप्त करना है। बंगाली अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'पॉडोकखेप' के निर्देशक सुमन घोष ने इसे निर्देशित किया है।
इस फिल्म में विनीत के अलावा अभिनेता रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा इसमें प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि इस मूवी का अक्टूबर, 2019 में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) के 24वें संस्करण में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद 2019 में ही एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग हुई।
Post A Comment:
0 comments: