नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्में भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर बिल्कुल भी नहीं हुआ है। वरुण बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें बच्चे से लेकर बूढ़े तक पसंद करते हैं। उनका चाइल्डिश बिहेवियर लोगों को बहुत पसंद आता है। वहीं वरुण की शादी को लेकर भी हमेशा चर्चा होती रहती हैं। पिछले काफी समय से उनकी डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि साल 2020 में कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पाया। अब वरुण ने इसपर खुलकर बात की है और बताया है कि वो कब नताशा से शादी करेंगे।
वरुण धवन ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में नताशा दलाल संग शादी को लेकर बातचीत की और बताया कि उनके शादी को लेकर क्या प्लान हैं। वरुण ने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी नहीं आती तो वो साल 2020 में ही शादी कर चुके होते। वरुण ने कहा कि अगर 2021 में सब सही रहा तो वो नताशा के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं। अभी दुनिया में जो स्थिति बनी हुई है वैसी परिस्थितियां ना बनी रहें। जब चीजें सुधरेंगी तब ही हम शादी करेंगे। इस साल अगर ऐसा होता है तो ये हम इस बारे में जरूर सोचेंगे। लोग मेरी शादी को लेकर पिछले काफी वक्त से बातें कर रहे हैं लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: