नई दिल्ली | बॉलीवुड एकट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के लिए इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट बंटोरती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपना एक बोल्ड फोटोशूट (Bold photoshoot) शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर आते ही आग लगा दी थी। फैंस ने उनके वीडियो को ढेरों लाइक्स दिए। अब उर्वशी ने इसी फोटोशूट का BTS वीडियो (Urvashi Rautela BTS video) शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी फैंस को फ्लाइंग किस भी देती हुई नजर आ रही हैं। जाहिर है कि फैंस से मिल रहे लगातार प्यार के बाद एक्ट्रेस ने बिना बोले ही फैंस को शुक्रिया कह दिया है।
गौरतलब हो कि उर्वशी ने वीडियो (Urvashi Rautela video) में जो स्लिप गाउन ड्रेस पहना है उसकी कीमत बेहद चौंकाने वाली सामने आई थी। उर्वशी के गाउन की कीमत 5 लाख रुपए और गले में पहनी हुई जूलरी की कीमत 45 लाख रुपए है। तो अब समझ ही गए होंगे कि उर्वशी ने एक फोटोशूट के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। अपने बीटीएस वीडियो में उर्वशी बेड पर बैठे हुए कमाल की अदाएं दिखा रही हैं। उनके इसी अंदाज में फैंस चुटकियों में फिदा हो जाते हैं।
You May Like-
♦ {New} Spice Money Login, Registration & Commission 2021
Bihar Board 12th Result 2021 Thanks
ReplyDeleteSpice Money Login Thanks You.
amcallinone Thanks you Very Much.
Munger News
Sarkari Exam