नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज़ 'तांडव' अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है। जब से सीरीज़ रिलीज़ हुई है, तब से ही यह विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है। वेब सीरीज़ में भगवान शिव के अपमान को लेकर अब राजनीति भी गर्म होती हुई नज़र आ रही है। पहले सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स वेब सीरीज़ को बैन करने की मांग कर रहे थे। वहीं अब राजनेताओं ने भी वेब सीरीज़ बैन करने की मांग को और भी तेज कर दिया है। नेताओं का कहना है कि वेब सीरीज़ के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है।
यह भी पढ़ें- जब Salman Khan के बॉडीगार्ड के हंगामे के आगे पुलिस के भी छूट गए थे पसीने, रस्सियों से बांधकर ले गए थे जेल
यही नहीं बीजेपी सांसद ने मुंबई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में भी वेब सीरीज़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तांडव सीरीज़ के खिलाफ शिकायत में भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि 'तांडव' वेब सीरीज के कलाकारों, निर्माता-निर्देश और लेखक के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: