Also Read

साउथ एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia का बोल्ड फिगर देख कैमरामैन भी हुए दीवाने, देखे हॉट से भी हॉट वीडियो

साउथ एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia का बोल्ड फिगर देख कैमरामैन भी हुए दीवाने, देखे हॉट से भी हॉट वीडियो.साउथ इंडस्ट्रीज के सु

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,324,944

Taimur Ali Khan ने बहन Inaaya Khemu संग बाथटब में की एक्सरसाइज, मॉम करीना ने शेयर की क्यूट Photo


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) के नवाब तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) बचपन से ही एक स्टार बन चुके हैं। वह एक ऐसे स्टार किड हैं। जिन्हें हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। तैमूर की कोई भी तस्वीर हो या फिर वीडियो वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती ही है। कुछ समय पहले ही तैमूर अली खान अपनी बहन इनाया (Inaaya Khemu) संग एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दिए। इस क्यूट मोमेंट की तस्वीर करीना कपूर खान ने ही अपने इंस्टाग्राम ( Kareena Kapoor Khan Instagram ) पर शेयर की है। फोटो में तैमूर अपनी बहन को कुछ सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

Taimur Ali Khan

करीना कपूर खान ने जो तस्वीर पोस्ट की है। उसमें तैमूर अली खान इनाया ( Taimur Innaya Pic ) को बाथटब में एक्सरसाइज कराते हुए नजर आ रहे हैं। एक्सरसाइज करते हुए इनाया और तैमूर साथ में काफी क्यूट भी लग रहे हैं। तैमूर और इनाया अपने एक हाथ उठाकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही फैन्स इस फोटो को लाइक और कॉमेंच कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो को अब तक 3,000 से भी ज्यादा व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। वैसे आपको बता दें करीना और सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) अपने बच्चों की फिटनेस को लेकर पूरा ध्यान रखती हैं।

Taimur Ali Khan

आपको बता दें करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस बार करीना ने नए साल का स्वागत भी घर पर रहते हुए किया है। कुछ समय पहले हिमाचल गई थीं। जहां उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी गए थे। जल्द ही करीना कपूर खान फिल्म 'लाल सिहं चड्ढा' ( Laal Singh Chadha ) में भी दिखाई देगीं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ( Aamir Khan ) नज़र आएंगे। वहीं सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस ( Bhoot Police ) और 'आदिपुरुष' ( Adipurush ) में मुख्य किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.