
मुंबई। फिल्म अभिनेता मोहनीश बहल ( Mohnish Bahl ) की बेटी और एक्ट्रेस नूतन ( Nutan ) की पोती प्रनूतन बहल ( Pranutan Bahl ) का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है। ’नोटबुक’ ( NoteBook Movie ) मूवी से बाॅलीवुड में डेब्यू कर चुकीं प्रनूतन का ये इस तरह का पहला फोटोशूट है। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने स्वीम सूट पर ब्लेजर पहना है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं।
’नोटबुक’ से मिला ब्रेक
अपनी डेब्यू फिल्म ’नोटबुक’ 2019 में उनके अपोजिट जहीर इकबाल थे। जहीर की भी ये डेब्यू फिल्म थी। सलमान खान फिल्म्स की इस मूवी ने बहुत ज्यादा कारोबार नहीं किया, लेकिन क्रिटिक्स को ये मूवी बहुत पसंद आई। इस बारे में प्रनूतन कहती हैं कि निर्देशक नितिन कक्कड़ को उनका काम बहुत पसंद आया। नितिन का मानना था कि एक्ट्रेस कैमरे के सामने बहुत फ्रेंडली हैं। लगता ही नहीं था कि ये उनकी पहली फिल्म थी।

2016 में शुरू की काम की तलाश

’हेलमेट’ में डांस, काॅमेडी, रोमांस....
Post A Comment:
0 comments: