नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब दोनों ने लोहड़ी (Lohri) के खास मौके पर साथ में कुछ फोटोज़ फैंस के साथ शेयर की हैं।
दोनों के लिए इस बार की लोहड़ी काफी खास है क्योंकि शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की यह पहली लोहड़ी में है। नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। तस्वीरों में नेहा ग्रीन और पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, रोहनप्रीत ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, आज है नेहूप्रीत की पहली लोहड़ी। हैप्पी लोहड़ी हबी रोहनप्रीत सिंह। हैप्पी लोहड़ी सभी को। इसके बाद नेहा ने बताया कि उनका ये लुक उनकी दोस्त की शादी का है। नेहा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अब तक उनकी तस्वीरों पर 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस भी उन्हें कमेंट कर लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने 26 अक्टूबर, 2020 को शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थीं। दोनों की पहली मुलाकात नेहू दा व्याह गाने के दौरान हुई थी। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। नेहा ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि रोहन ने जब उन्हें प्रपोज किया था तो उन्होंने रोहन से साफ कहा था कि उनकी उम्र अब शादी की हो गई है। इसलिए अब वह शादी करना चाहती हैं।
Post A Comment:
0 comments: