नई दिल्ली। कुछ कुछ होता है में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट परजान दस्तूर ( Parzaan Dastur Marriage )शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जी हां, परजान ने मुंबई में अपनी मंगेतर डेलना श्रॉफ ( Delna Shroff ) संग शादी कर ली है। कपल ने मुंबई में पारसी रीति-रिवाज़ो में शादी की है। सोशल मीडिया कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की है। जिसके साथ उन्होंने बेहद ही खूबसूरत मैसेज भी लिखा है। फैंस भी उनकी नई जिंदगी की शुरूआत के लिए उन्हें विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कई बड़े विवादों में फंस चुकी हैं Deepika Padukone, नाक काटने तक की मिल चुकी है धमकी
परज़ान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Parzaan Dastur Instagram ) पर शादी की कुछ स्टोरीज़ शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह अपने पत्नी डेलना संग रोमांटिक पोज देते हुए नज़र आए। लुक की बाद करें तो परजान वाइट रंग के कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं डेलना मरून रंग की साड़ी में दिखाई दीं। उन्होंने सीधे पल्लू के साड़ी पहनी हुई थी। आपको बता दें पिछले साल ही परजान ने अक्टूबर के महीने में प्रपोज किया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वह अब शादी के लिए दिन गिन रहे हैं। उस वक्त उनका यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था।
परज़ान के काम की बात करें तो वैसे तो उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता कुछ कुछ है में छोटे सरदार से पाई थी। इस फिल्म में उनका डॉयलॉग तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म के बाद 29 साल के परज़ान 'मोहब्बतें' ( Mohabbatein ), 'ज़ुबैदा' ( Jubeda ), 'कभी खुशी कभी गम' ( Kabhi Khushi Kabhi Gum ) जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ-साथ परज़ान ने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है।
Post A Comment:
0 comments: