नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों और अभिनेताओं की फीस को लेकर हमेशा कई प्रश्न उठते रहते हैं। अभिनेत्रियों हमेशा से ही यह कहती हुईं आई है कि उन्हें कभी भी हीरो के मुताबिक ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं। जब कि वह काम उनके बराबर का ही करती हैं। वहीं अब यह मुद्दा मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने एक टॉक शो के दौरान उठाया है। करीना ने अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) से बातचीत करते हुए इस मुद्दे को उठाया है।
यह भी पढ़ें- B'day Special: दो बार मौत के मुंह से बचकर आए Sanjay Khan, इस हादसे में करवानी पड़ी थी 73 सर्जरी
टॉक शो के दौरान एक्टर अनिल कपूर से बात करते हुए जब करीना कपूर खान ने पूछा कि "हॉलीवुड में जब कोई अभिनेत्री अभिनेता जितनी फीस लेती है। तो वह एक्टर काम छोड़ देता है। क्या हिंदी सिनेमा जगत में भी जेंडर के आधार पर भेदभाव न करते हुए सभी आर्टिस्ट को बराबर की फीस नहीं देनी चाहिए?" इस प्रश्न पर करीना ने अनिल की राय मांगी थी। इस सवाल पर अनिल ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, 'आपने तो मुझसे बहुत पैसा लिया है।' चैट शो में उन्होंने आगे कहा कि कुछ एक्ट्रेसेस हैं जो इस प्रथा कि धीरे-धीरे बदल रही हैं। लेकिन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं। जिनके साथ बराबर का बर्ताव नहीं किया जाता है।
बातों ही बातों में एक्टर अनिल कपूर ने बताया कि 'वीरे दी वेडिंग' ( Veere Di Wedding ) के निर्माताओं को सबसे ज्यादा शिकायत करीना कपूर खान से रही कि उन्होंने सबसे ज्यादा पैसे लिए थे। उस दौरान अनिल का मानना था कि करीना हीरों से भी ज्यादा पैसे मांग रही हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने करीना को इतनी फीस देने को हामी भर दी। अनिल ने यह भी कहा कि लोग उन्हें जब भी करीना की फीस को लेकर फोन करते थे तो वह कहते थे कि बेबो जो भी मांगेगी उन्हें दे दो।
Post A Comment:
0 comments: