नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कई मुद्दों पर अपने विचार बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। जिसके कारण कंगना को विवादों का सामना भी करना पड़ता है। दरअसल हाल ही में अमेरिका में ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद भवन पर हमला कर दिया था और खूब तोड़फोड़ की थी। इस तरह की हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर (Twitter) अकाउंट बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आ रही है। कंगना ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया और अपनी प्रतिक्रिया रखी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) को ही निशाने पर ले लिया और बड़ा आरोप लगा डाला।
जैक ने अपने ट्वीट में लिखा था- ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के साथ खड़ा है। हम सच्चाई बोलने वालों के लिए खड़े हैं। हम बातचीत को सशक्त बनाने के लिए खड़े हैं। कंगना ने सीधे तौर पर ट्विटर के सीईओ पर बड़ा आरोप लगा दिया है। अब कई लोग कंगना को ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं। कंगना अक्सर ही किसी ना किसी पर निशाना साधती रहती हैं। कंगना ने अचानक से ट्विटर पर अपना गुस्सा क्यों निकाला है। इसकी वजह ट्विटर का कुछ चीजों को लेकर एक्शन लेना बताया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बंद करने के अलावा कंगना के अकाउंट पर भी कई बार एक्शन लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: