एक्टर, प्रोड्यूसर और एंटरप्रन्योर सचिन जोशी के खिलाफ अंधेरी (वेस्ट मुंबई) के रहने वाले पराग संघवी ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। उन पर संघवी को 58 करोड़ रुपए की रॉयल्टी न चुकाने का आरोप है। संघवी की शिकायत के बाद पुणे की चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में जोशी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
2016 से नहीं चुकाई रॉयल्टी
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है कि संघवी ने सचिन जोशी और उनकी कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके मुताबिक, जोशी को बाणेर और कोरेगांव पार्क स्थित अपने प्लेब्वॉय बियर गार्डन की फ्रेंचाइजी के लिए संघवी को रॉयल्टी देनी थी। हालांकि, उन्होंने 2016 से इसका भुगतान नहीं किया है।
पुलिस ने आगे बताया कि संघवी ने इसे लेकर पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज की। शुरुआत में इसकी जांच वहां की क्राइम ब्रांच की इकॉनोमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) ने की। इसके आधार पर जोशी के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड की गई है। असिस्टेंट इंस्पेक्टर एच एम नानवरे इसकी केस की जांच कर रहे हैं।
पहले भी कानूनी उलझनों में पड़ चुके जोशी
यह पहला मौका नहीं है, जब सचिन जोशी कानूनी उलझन में फंसे हैं। उनकी कंपनी पर 30 पूर्व कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान न करने का आरोप लग चुका है। इसके अलावा अक्टूबर 2020 में टॉलीवुड के ड्रग्स स्कैंडल में हैदराबाद पुलिस ने सचिन जोशी को गिरफ्तार भी किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post A Comment:
0 comments: