मुंबई। राजनीति पर आधारित फिल्म ‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ 22 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म में रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन ‘‘जॉली एलएलबी’’ से मशहूर हुए सुभाष कपूर ने किया है। कपूर ने ही इसकी पटकथा लिखी है।
इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत के बाद जमानत पर रिहा हुई रिया चक्रवर्ती भाई शौविक के साथ हुई स्पॉट, VIDEO
‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ में रिचा के अलावा मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला हैं। फिल्म का निर्माण टी सीरीज फिल्म्स एवं कांगड़ा टॉकीज ने किया है। टी- सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘आपके लिये पेश है मैडम चीफ मिनिस्टर का पहला पोस्टर। रिचा चड्ढा, मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला अभिनीत यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी।’’ पोस्टर में रिचा के हाथ में झाड़ू है और उनके साथ मानव एवं सौरभ खड़े हैं।
Post A Comment:
0 comments: