नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) इन दिनों मुसीबतों में फंसे हुए हैं। ड्रग्स मामले (Drug case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कई बार उन्हें पूछताछ के लिए बुला चुका है। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) से भी पूछताछ की जा चुकी है। अब उनकी बहन कोमल रामपाल (Komal Rampal) पर एनसीबी की गाज गिरी है। दरअसल, जांच एजेंसी ने कोमल को दोबारा समन किया है। इससे पहले एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुई थी। उन्होंने अपने वकील के जरिए बताया था कि अभी पेश नहीं हो पाएंगी। अब एनसीबी ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें दोबारा समन भेजा है और हाजिर होने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार अर्जुन की बहन कोमल को एनसीबी (NCB) के सामने पेश होना होगा। गौरतलब हो कि नवंबर महीने में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी जिस दौरान उन्हें कुछ प्रतिबंधित दवाईयां बरामद हुई थीं। एनसीबी को ये भी शक था कि कहीं अर्जुन की गर्लफ्रेंड का भाई अगिसियालोस डिमेट्रिएड्स उनके घर में तो नहीं छुपा हुआ है। हालांकि बाद में एनसीबी ने ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को ड्रग्स रखने और खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से लगातार अर्जुन से पूछताछ जारी है।
एनसीबी की जांच के बाद अर्जुन रामपाल ने अपनी सफाई में कहा था कि जो भी दवाएं बरामद की गई हैं उसका प्रिस्क्रिप्शन उन्होंने जांच एजेंसी को सौंप दिया है। उन्हें ये किसी मनोचिकित्सक ने दी थी। अर्जुन बार-बार ड्रग्स के लेन-देन से इंकार करते रहे हैं। हालांकि एनसीबी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। यहां तक कि अर्जुन के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगी है।
Post A Comment:
0 comments: