नई दिल्ली: मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का रविवार को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने ही घर में अंतिम सांस ली। रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले मुस्तफा खान को संगीत में योगदान के लिए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब ने बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर्स को म्यूजिक की शिक्षा दी है। जिसमें लता मंगेश्कर एआर रहमान, सोनू निगम, हरिहरन, आशा भोंसले, गीता दत्त, मन्ना डे और शान का नाम शामिल है। उनके निधन की खबर सुनकर लता मंगेश्कर ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे अभी ये दुखद खबर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब इस दुनिया में नहीं रहे। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वो गायक तो अच्छे थे ही पर इंसान भी बहुत अच्छे थे।'
Post A Comment:
0 comments: