एक्टर राहुल रॉय को मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अपने घर वापस लौट आए हैं। इस बात की जानकारी राहुल ने खुद गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर दी है। फोटोज में राहुल को अपनी बहन प्रियंका और ब्रदर इन लॉ रोमीर सेन के साथ देखा जा सकता है। एक अन्य फोटो में उनके भाई रोहित रॉय भी दिखाई दे रहे हैं। राहुल को करीब 1.5 महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था।
राहुल ने फोटो शेयर कर लिखा, "मैं अस्पताल में लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गया हूं। मैं ठीक हो रहा हूं। हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे लंबा सफर तय करना है। आज मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मेरे साथ इस दौरान खड़े थे। रोहित मेरे भाई, मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका, मेरे जीजा रोमीर, मेरे दोस्त अदिति गोवित्रीकर, डॉ हुज, जाहिद, अश्विनी कुमार, अजहर, श्रुति द्विवेदी, सुचित्रा पिल्लई और मेरे सभी प्रशंसकों जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की। आप सभी को मेरा प्यार।"
राहुल की घर पर फिजियो और स्पीच थेरेपी जारी रहेगी
राहुल के ब्रदर इन लॉ रोमीर सेन ने बताया कि, वे घर वापस आकर बहुत खुश हैं। हालांकि उनकी घर पर भी फिजियो और स्पीच थेरेपी जारी रहेगी। इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन उम्मीद है की वह 6-7 महीने में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।" वॉकहार्ट अस्पताल से पहले राहुल को नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें 8 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
शूटिंग के दौरान आया था राहुल को ब्रेन स्ट्रोक
52 साल के राहुल रॉय नवंबर 2020 में कारगिल के माइनस 12 डिग्री टेम्प्रेचर में गलवान वैली पर बेस्ड फिल्म 'LAC -Live The Battle' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था। ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया था। फिर बाद में उन्हें ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर से एयरलिफ्ट कर मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वे कुछ दिन आईसीयू में भी रहे थे।
बात अगर फिल्म 'LAC' की करें तो यह गलवान वैली में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर बन रही है। जिसका डायरेक्शन नितिन कुमार गुप्ता कर रहे हैं। प्रोडक्शन चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु का है। इस फिल्म में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहे निशांत मलकानी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
'आशिकी' से किया था बॉलीवुड डेब्यू
राहुल ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें अनु अग्रवाल भी लीड रोल में थीं। इसके बाद वे 'जुनून' (1992), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1993), 'नसीब' (1997), 'एलान' (2011) और 'कैबरे' (2019) जैसी फिल्मों में काम किया। वे 'बिग बॉस' के पहले सीजन (2007) के विनर भी रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post A Comment:
0 comments: