साल 2020 दीपिका पादुकोण के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। साल की शुरूआत में फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना उन्हें काफी मंहगा पड़ा। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। छपाक फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया। इसके बाद देख में तालाबंदी हो गयी और सभी लोग घर पर बैठ गये। इसके बाद साल के आखिरी महीनों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल की जांच हुई, ड्रग्स की आंच दीपिका पादुकोण तक भी आयी और उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया।
इसे भी पढ़ें: मुश्किल में गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद! बीएमसी ने दर्ज करवाई शिकायत, पढ़ें पूरा मामला
साल खत्म हुआ और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया से अपनी सारी पुरानी यादों को डिलीट कर दिया। साल की शुरूआत उन्होंने नये विचारों से की। दीपिका पादुकोण 2021 में काफी व्यस्त है। उनकी कई नयी फिल्में आने वाली है। इन फिल्मों में से एक फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के साथ नजर आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का इंतजार हुआ खत्म, सामने आयी रिलीज डेट
मुंबई गलियारों में खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करने वाले हैं। इस बात का हिंट दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन वाले दिन दिया था। दीपिका के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने एक पोस्ट में उन्हें बधाई दी। ऋतिक को धन्यवाद देते हुए दीपिका ने कहा जल्द ही एक नयी खुशखबरी मिलने वाली हैं। इस पोस्ट में ओपनली दीपिका का ऋतिक को ऐसा रिप्लाई करना आने वाली फिल्म का हिंट था। जल्द ही आपको दोनों की साथ में आने वाली फिल्म की अधिक जानकारी मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: