Also Read

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.06.2023 | Satta King Desawar Result Today

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.06.2023  | Satta King Desawar Result Today.Satta King Desawar Result 23.06.2023

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,277,205

यश ने कहा-पिछले 4 सालों से मैं रॉकी के किरदार को जी रहा हूं, इससे जुड़ी कई बातें अपने आप ही मेरे अंदर आईं


<-- ADVERTISEMENT -->






फिल्म 'KGF-चैप्टर 2' का टीजर गुरुवार (7 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया है। पहले टीजर को फिल्म के लीड एक्टर यश के 35वें बर्थडे यानी आज (8 जनवरी) रिलीज करने का प्लान था। लेकिन फैंस की डिमांड के चलते इसे लास्ट मोमेंट पर फैसला बदल कर यश के बर्थडे से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर यश ने बताया कि किस तरह से वे पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जी रहे हैं।

पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जिया है

यश ने कहा, "मैं पिछले 4 सालों से इसी किरदार में जी रहा हूं (हंसते हुए )। सच कहूं तो मैंने रॉकी के किरदार को जिया है और उस किरदार से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो अपने आप ही मेरे अंदर आईं हैं। वास्तव में मुझे बहुत अधिक तैयारी करने की जरूरत नहीं थी। चैप्टर 2 में कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस हैं। लेकिन उनमें से किसी एक को बता पाना मुश्किल है। इस सवाल का जवाब मैं फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर दूंगा।"

उन्होंने कहा, " 'KGF चैप्टर 1' में रॉकी का व्यक्तित्व उसकी दुनिया और उसके अंदर के राक्षस पर काबू पाने की जिद को दिखाया गया था। लेकिन इस बार रॉकी का किरदार अलग होगा। जिसमें खूब सारा एक्शन और एक इमोशनल राइड होगी जो दर्शकों को पसंद आएगी। इसके साथ ही यश ने संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया।" चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय और रवीना भी लीड रोल में नजर आएंगे।

संजय-रवीना के साथ काम करके बहुत मजा आया

यश ने कहा, "संजय सर और रवीना मैम दोनों के साथ काम करके बहुत मजा आया। संजय सर इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि आप किस जिद और साहस से काम कर सकते हैं। जिस प्रोफेशनलिज्म और जुनून के साथ उन्होंने अपनी किरदार को निभाया है। वह काबिले तारीफ था और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका स्वास्थ्य अच्छा ना होने के बावजूद जिस तरह से उन्होंने काम किया है वह प्रेरणादायक भी है। रवीना मैम हमेशा से एक बहुमुखी और अच्छी अदाकारा रही हैं। वह जिंदादिल और बहुत ही प्यारी इंसान है, सेट पर एक अलग तरह की गर्मजोशी और ऊर्जा बानी रहती थी। दोनों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।"

'KGF चैप्टर 1' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
बता दें कि KGF का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड बने। यह पहली कन्नड़ मूवी थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On release of KGF Chapter 2 Teaser Yash said-For the last 4 years I have lived the role of Rocky

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.