Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

फैमिली मैन सीजन 2 का टीज़र रिलीज! गुम हुए श्रीकांत, परिवार दोस्त तलाश में जुटे


<-- ADVERTISEMENT -->






अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज फैमिली मैन सीजन 2 का टीज़र रिलीज हो गया है। पिछले सीजन में घर और काम दोनों मोर्चे पर श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयीने काफी भयनक चीजों का सामना किया था। अब कहानी आगे बढ़ेगी। सीजन 2 के टीजर में देखा जा सकता है कि सब लोग श्रीकांत को ढूंढ रहे हैं। श्रीकांत की पत्नी, बच्चे और टास्क की पूरी टीम  मनोज बाजपेयी यानी रि श्रीकांत को याद कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ 10 महीने बाद केरल में खुले सिनेमा हॉल 

फैमिली मैन सीजन 2 के टीज़र में मुंबई के एक हवाई शॉट से शुरू होती है, क्योंकि उन्मादी कॉलों को रोक दिया जा रहा है- सभी श्रीकांत को खोज रहे हैं। टीज़र से यह भी पता चला कि शो का ट्रेलर 19 जनवरी को आएगा।

इसे भी पढ़ें: ZEE5 पर रिलीज हुआ है हिंदी में काफी कंटेंट, इस लिस्ट से चुनें वीकेंड के लिए अपनी फिल्म  

वेब सीरीज फैमिली मैन सीजन 2 के टीजर को मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा आ रहा हूं भाई, रास्ते में हूं।
 
फैमिली मैन सीजन 2 में शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा, दर्शन कुमारों, विपिनकुमार, सीमा बिस्वास, आसिफ सत्तार बसरा, शहाब अली, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, रवींद्र विजय, देवदर्शनी चेतन, माइम गोपी, अल गोपी, अलविदा निर्णायक भूमिकाओं में है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: