नई दिल्ली। बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने गुड न्यूज़ देते हुए एक बिटिया को जन्म दिया है। तभी से सोशल मीडिया पर अनुष्का और उनके पति विराट कोहली ( Virat Kholi ) को बधाई देने वालों की लाइन लग गई हैं। सोशल मीडिया के जरिए सभी अनुष्का-विराट को विश कर रहे हैं। वैसे अब आपको बतातें हैं कि 11 जनवरी की तारीख विराट और अनुष्का ( Anushka Virat ) के दो चीज़ों में खास बन गई है। चलिए आपको बतातें हैं कैसे।
यह भी पढ़ें-
क्यूं खास है 11 जनवरी
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kholi ) ने 2017 में इसी तारीख को यानी कि 11 जनवरी को ही सात फेरे लिए थे। जी हां..यानी कि कल 11 दिसंबर को ही अनुष्का ने अपने घर में लक्ष्मी को जन्म दिया है। ऐसे में अब से अनुष्का हर 11 जनवरी को दो बड़ी खुशियों को सेलिब्रेट करती हुई दिखाईं देंगी। ऐसे में जाहिर सी बात है कि कपल के लिए 11 जनवरी लकी डेट है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। वैसे आपको बता दें अनुष्का और विराट ( Anushka Virat ) ने बड़े ही गुपचुप ढंग से शादी की थी। जिसमें उनके परिवार वाले ही शामिल हुए थे।
विराट कोहली ने नोट लिख दी खुशखबरी
अनुष्का शर्मा ने जैसे ही बच्ची को जन्म दिया। पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर कर सबको जानकारी दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Virat Kholi Instahram ) पर एक नोट लिखते हुए बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। जिसे लेकर वह काफी खुश और एक्साइडेट हैं। विराट ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि अनुष्का और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से प्राइवेसी मेंटेन रखने का भी आग्रह किया। वहीं कुछ समय पहले ही उनके भाई विकास कोहली ( Virat Brother's Vikas Kholi ) ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें बेटी के पांव नज़र आ रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: