साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स मैदान पर जब छक्के-चौके लगाते हैं तो पूरा मैदान एबीडी-एबीडी के नारे लगाने लगता है ठीक उसी तरह जैसे किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए होता है। आईपीएल के बाद देश में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। डिविलियर्स अब आईपीएल में कमाई के मामले में भी भारत के दिग्गजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। डिविलियर्स आईपीएल से 100 करोड़ की कमाई करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने हैं।
उम्मीद के मुताबिक ही आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इस स्टार खिलाड़ी को रिटेन कर लिया है। साल 2018 के ऑक्शन में डिविलियर्स को 11 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार तीन साल उसी कीमत पर रिटेन किया गया। साल 2008 से आईपीएल से खेल रहे डिविलियर्स ने अब तक इस लीग से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वह ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं।
एबी डिविलियर्स आईपीएल सैलरी
2021 (रिटेन) – आरसीबी – 11 करोड़
2020 (रिटेन) – आरसीबी – 11 करोड़
2019 (रिटेन) – आरसीबी – 11 करोड़
2018 – आरसीबी – 11 करोड़
2017 – आरसीबी – 9.5 करोड़
2016 – आरसीबी – 9.5 करोड़
2015 – आरसीबी – 9.5 करोड़
2014 – आरसीबी – 9.5 करोड़
2013 – आरसीबी – 5.8 करोड़
2012 – आरसीबी – 5.5 करोड़
2011 – आरसीबी – 5.06 करोड़
2010 – दिल्ली डेयरडेविल्स – 1.38 करोड़
2009 – दिल्ली डेयरडेविल्स- 1.47 करोड
2008 – दिल्ली डेयरडेविल्स – 1.20 करोड़
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: