नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकीं सना खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सना इस वक्त कश्मीर में हनीमून मना रही हैं। इस दौरान वह पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब सना ने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरे पति अभी इसके और समय चाहते हैं लेकिन मैं जल्द मां बनना चाहती हूं।
ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है
वहीं, शादी पर ट्रोल होने को लेकर सना ने कहा, 'मुझे लोगों ने इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया। कई कमेंट्स किए। यह खराब बात थी। उन्होंने ये इसलिए किया क्योंकि मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जिंदगी में अपने रास्ते पर जाने का फैसला लिया। मेरी शादी किसी को क्या परेशानी है? मैंने इन ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है। मेरे पति अनस एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मेरे लिए वह काफी गुड लुकिंग हैं। अगर बाकी लोगों को ये नहीं लगता है तो मुझे इसकी परवाह नहीं है।'
उनका पक्का इरादा था
इसके साथ ही, अनस सैयद ने भी एक न्यूज वेबसाइट से अपनी शादी के बारे में बातचीत की। सना के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी सना पर इंडस्ट्री छोड़ने का दवाब नहीं डाला। उन्होंने खुद छह महीने पहले सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह हिजाब पहनने वाली हैं। तब लोगों को लगा था कि शायद कोरोना और लॉकडाउन के कारण उनके पास काम नहीं है। इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। लेकिन वह हमेशा ही ऐसा करना चाहती थीं। उनका इरादा पक्का था।' अनस ने आगे बताया कि वह खुद भी बहुत हैरान थे जब सना ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था।
अनस ने ट्रोलिंग को लेकर कहा, 'हमारी जोड़ी कैसी है, यह सोचने के लिए लोग आजाद हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि हम साथ में कितना अच्छा फील करते हैं। वहीं, शादी को लेकर उन्होंने बताया कि उन्होंने ही सना से शादी के लिए कहा था, जिसपर उन्होंने हां कर दी।'
Post A Comment:
0 comments: