नई दिल्ली | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के कारण फैंस को खूब भाते हैं। उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल के लोग दिवाने हैं। इसके अलावा सलमान की दरियादिली भी अक्सर ही देखने को मिलती है। यही कारण है कि भाईजान फैंस के हमेशा से फेवरेट बने हुए हैं। अब हाल ही में सलमान ने अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे (Salman Khan bodyguard birthday) धूमधाम से मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन सलमान ने इस दौरान एक ऐसी चीज भी कर दी जिसके कारण कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स सलमान के फेवर में बोल रहे हैं।
सलमान का उनके बॉडीगार्ड के साथ बड़ा ही गहरा रिश्ता है। जिसमें से एक शेरा हैं जो हमेशा ही सलमान के साथ दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा दूसरे बॉडीगार्ड्स से भी सलमान बिल्कुल दोस्त जैसा ही बिहेव करते हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपने बॉडीगार्ड जग्गी का जन्मदिन मनाया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बॉडीगार्ड केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि जैसे ही केक काटकर जग्गी सलमान को खिलाते हैं तो दबंग खान मना कर देते हैं। सलमान के एक फैन ने ये वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो शूटिंग सेट का बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: