नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ऐसे ट्वीट कर दिए थे जिसके कारण कई लोगों के साथ सेलेब्स का गुस्सा भी भड़का हुआ है। कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल होने वाली एक बुजुर्ग महिला के लिए टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई उनपर निशाना साध रहा है। पिछले दिनों पहले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से उनकी भिड़ंत हुई फिर मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें लेकर बयान दिया। उसके बाद भोजुपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया। अब आखिरकार कंगना ने भी इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है।
कंगना ने अब जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा- क्या कह रहे हैं। मैं पूरे देश में इस वक्त सबसे हॉटेस्ट टार्गेट हूं। मुझे टार्गेट करिए और आप मीडिया के फेवरेट बन जाईये। मूवी माफिया आपको रोल ऑफर करेंगे, आपको फिल्म देंगे, फिल्मफेयर अवॉर्ड देंगे. शिवसेना टिकट भी सबकुछ। अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती। कंगना के इस ट्वीट पर कई यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: