नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ट्वीट से एक्टर्स पर शब्दों के बाण चलाती रहती हैं। इन दिनों वह किसान आंदोलन को लेकर सिंगर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साध रही हैं। हालांकि अब कंगना ने अपनी एक ऐसी तस्वीर की है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल, कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। वह समुद्र किनारे बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ''गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई हूं, वह मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। मैक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम से एक तस्वीर।'' उनकी इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: